भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ 27 जुलाई से एकदिवसीय मुकाबले की श्रृंखला शुरू हो चुकी है और पहले एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 3 रनों से रोमांचक मुकाबले में मात दे दी है। आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों को चयनकर्ताओं ने आराम दिया है जिसके कारण टीम की कप्तानी शिखर धवन संभाल रहे हैं और पहले ही मुकाबले में जब शिखर धवन ने कप्तानी की है तब उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के 23 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। इंटरनेशनल मुकाबलों में पहली बार कप्तानी कर रहे थे धवन ने पहले ही मुकाबले में 97 रन बनाते हुए शानदार कप्तानी पारी खेली आइए आपको बताते हैं अपने पहले ही मुकाबले में कप्तानी करते हुए शिखर धवन ने वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली के कौन से रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
शिखर धवन ने तोड़ा मोहम्मद अजहरुद्दीन के 23 साल पुराने रिकॉर्ड को, करा ये कारनामा
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ कप्तानी कर रहे हैं और अपने पहले मुकाबले में कप्तानी करते हुए उन्होंने शानदार पारी खेलकर भारत को 3 रनों से रोमांचक जीत दर्ज करवाई है। वेस्टइंडीज के खिलाफ जैसे ही शिखर धवन टॉस के लिए उतरे वैसे ही उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के 23 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया जब धवन मुकाबले के लिए उतरे तब उनकी उम्र 36 साल और 229 दिन थी वही उससे पहले भारतीय टीम के लिए सबसे उम्रदराज कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन 1999 में थे जिनकी उम्र 36 साल और 120 दिन थे जिस वजह से शिखर धवन के नाम पर यह अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। इसी मुकाबले में 97 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले कप्तान शिखर धवन ने अपने नाम पर एक और अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया आइए आपको बताते हैं 97 रनों की पारी के दौरान शिखर धवन ने विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग के कौन से रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

धवन ने तोड़ा सहवाग और विराट कोहली का रिकॉर्ड, कर दिया ये बड़ा काम
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे शिखर धवन ने पहले ही एकदिवसीय मुकाबले में शानदार 97 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस मुकाबले में 97 रन बनाकर आउट हुए और इसके बाद उनके नाम पर एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। धवन की 97 रनों की पारी के बाद वह नर्वस नाइंटीज में आउट होने के मामले में विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ चुके हैं। धवन ने अपनी 97 रनों की पारी के लिए 99 गेंद खेली और 10 चौके और 3 बड़े छक्के लगाए अपने शतक के पार पहुंचने के लिए धवन ने बाउंड्री लगाने का प्रयास किया और इसी दौरान वह वेस्टइंडीज के क्षेत्ररक्षक ब्रुक्स को कैच थमा बैठे, उनकी इस शानदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया।