यूज़वेंद्र चहल भारतीय क्रिकेट टीम के ऐसे फिरकी गेंदबाज हैं जिनकी शानदार गेंदबाजी लोगों को बहुत पसंद आती है। अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत यूज़वेंद्र चहल आज सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिरकी गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं। अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए पहचाने जाने वाले यूज़वेंद्र चहल इन दिनों अपने एक बयान की वजह से चर्चाओं में आगे हैं। वैसे तो यह खिलाड़ी बहुत ही हंसमुख स्वभाव का है और कभी भी किसी के बारे में गलत नहीं बोलता लेकिन हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसी बात कह दी है जो विराट कोहली को बुरी लग सकती है। आपको बता दें कि विराट कोहली और चहल ने लगभग 8 सालों तक एक साथ क्रिकेट खेला था और आइए आपको बताते हैं हाल ही में इस गेंदबाज ने ऐसा कौन सा बयान दे दिया है जिसकी वजह से सब का यही मानना है कि वह विराट कोहली से बिल्कुल खुश नहीं है।
यूजी चहल का छलक उठा सालों बाद दर्द, कह दी उन्होंने ऐसी बात
यूज़वेंद्र चहल हाल ही में अपने द्वारा दिए गए एक बयान की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं। वैसे तो यह खिलाड़ी हमेशा लोगों के साथ बहुत ही शानदार अंदाज में पेश आता है लेकिन हाल ही में उन्होंने अपनी पूर्व फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को लेकर ऐसी बात कह दी है जिससे सभी लोग यह कहते नजर आ रहे हैं कि उन्हें काफी दुख हुआ है। आपको बता दें कि पिछले 2 सीजन से यूजी चहल राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते नजर आ रहे हैं और हाल ही में उन्होंने इस बात का दर्द प्रकट किया है कि कैसे आरसीबी की टीम ने उन्हें ऐसा धोखा दिया जिसे वह जिंदगी भर नहीं भूल सकते हैं। आइए आपको बताते हैं यूजी चहल को आखिर आरसीबी की टीम ने कैसे बीच मझधार में छोड़ दिया था।
युजवेंद्र चहल का अपनी टीम पर छलक उठा दर्द, बीच मझधार में छोड़ दिया था बेंगलुरु की टीम ने उन्हें
युजवेंद्र चहल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा बयान दे दिया है जिसे देखकर सभी लोग उनके ऊपर तरस खाने लगे हैं। दरअसल इस गेंदबाज ने बताया कि जब आरसीबी के द्वारा उन्हें छोड़ा गया था तब आरसीबी की टीम मैनेजमेंट ने उन्हें यह भरोसा दिलाया था कि वह नीलामी प्रक्रिया में उन्हें जरूर खरीद लेंगे। चहल ने बताया कि उन्हें इस बात पर इस वजह से भी भरोसा था क्योंकि उन्होंने यह बयान दिया था कि चाहे कितनी भी बड़ी धनराशि खर्च करनी पड़े लेकिन उन्हें वह अपनी टीम में शामिल करेंगे। लेकिन जब नीलामी प्रक्रिया शुरू हुई तब आरसीबी की टीम ने यूज़वेंद्र चहल के ऊपर बोली नहीं लगाई। चहल ने बताया कि इस बात का उन्हें बहुत दुख हुआ कि उनकी पसंदीदा टीम ने उन्हें बीच मझधार में छोड़ दिया है। उसके बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया लेकिन यूजी ने बताया कि उन्हें इस बात का बिल्कुल भरोसा नहीं हुआ कि जिस टीम के लिए वह 8 साल तक खेलते रहे उसी टीम ने उनका साथ छोड़ दिया था।