बॉलीवुड के नामी सुपरस्टार से कहीं ज्यादा लोकप्रियता पिछले कुछ समय में दक्षिण भारत के कुछ कलाकारों को मिली है। दक्षिण भारत के कुछ नामी कलाकार अब बॉलीवुड में भी सक्रिय हो चुके हैं और धीरे-धीरे उनके नाम की चर्चा बहुत ज्यादा होने लगी है। कुछ ऐसे ही नामी कलाकारों में प्रभु देवा का नाम शामिल होता है जो भारत के नंबर 1 डांसर माने जाते हैं। दक्षिण भारत की फिल्मों में अपनी प्रतिभा दिखाने के बाद प्रभु देवा बॉलीवुड में भी सक्रिय हो चुके हैं और कई फिल्मों में वह अपनी शानदार अदाओं का जलवा दिखा चुके हैं। अपने शानदार डांस की वजह से पहचाने जाने वाले प्रभु देवा इन दिनों पारिवारिक रिश्तों की वजह से लोगों के बीच सुर्खियों में आ गए हैं। आइए आपको बताते हैं प्रभु देवा के साथ हाल ही में क्या बात हो गई है जिसकी वजह से अब हर तरफ उन्हीं की बातें होने लगी है और सभी लोग इस दिग्गज अभिनेता को बधाई संदेश देने लगे हैं।
प्रभु देवा को इस वजह से लोग दे रहे हैं बधाई, हो गया है उनके घर में नए मेहमान का आगमन
प्रभु देवा दक्षिण भारत फिल्म इंडस्ट्री के उन अभिनेताओं में से एक है जिन्होंने बॉलीवुड की कई शानदार फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया है। इस अभिनेता के घर में परिवारिक रिश्ते हाल ही में बहुत सुर्खियों में आ गए हैं क्योंकि उनकी खूबसूरत पत्नी हिमानी गुप्ता ने हाल ही में एक नए बच्चे को जन्म दिया है। साल 2020 में प्रभु देवा ने हिमानी के साथ में शादी की थी और पिछले 3 सालों से यह दोनों सितारे एक दूसरे के साथ खूबसूरत जीवन गुजार रहे हैं। हाल ही में आई इन तस्वीरों में प्रभु देवा अपनी लाडली बेटी को गोद में लिए हुए नजर आ रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कैसे प्रभु देवा को उनकी लाडली के साथ देखकर सभी लोग उन्हें बधाई संदेश देने लगे हैं।
प्रभु देवा की खूबसूरत लाडली ने जीत लिया सब का दिल, 50 साल की उम्र में पिता बनने का सुख किया इस अभिनेता ने प्राप्त
प्रभु देवा दक्षिण भारत फिल्म इंडस्ट्री में सफलता पाने के बाद बॉलीवुड की फिल्मों में भी शानदार तरीके से अपना जलवा दिखा रहे हैं। हाल ही में लेकिन जैसे ही लोगों ने इस अभिनेता के बारे में यह खबर सुना है कि 50 साल की उम्र में उनके घर पर लक्ष्मी का आगमन हुआ है तब सभी लोग उन्हें और उनकी पत्नी को बधाई संदेश देने लगे हैं। प्रभु देवा खुद इस बात से खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं क्योंकि लंबे वक्त से उन्हें अपने घर आने वाली खुशखबरी का इंतजार था और जैसे उनके घर लक्ष्मी का आगमन हुआ है तब वह सभी लोगों को मिठाई खिलाते नजर आ रहे हैं इस मौके पर बॉलीवुड के कई सितारे भी उन्हें बधाई संदेश देते नज़र आए। प्रभु देवा बहुत ही जल्द अपनी आने वाली फिल्म में वरुण धवन के साथ नजर आने वाले हैं जिसका इंतजार लोगों को बेसब्री से है क्योंकि प्रभु देवा जिस फिल्म में नजर आते हैं उसमें बेहतरीन डांस लोगों को देखने को मिलता है।