तारक मेहता का उल्टा चश्मा हिन्दी टेलीविज़न पर चलने वाला सबसे मशहूर शो है जो भारत में नहीं दुनिया में काफी ज्यादा मशहूर हो चूका है। शो को चलते काफी साल हो चुके है. और सबसे ज्यादा कॉमेडी शो है जिसे ना सिर्फ बच्चे देखते है बल्कि इस शो को हर उम्र का इंसान देखना पसंद करता है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा आज भारत के हर घर में देखा जाता है. यह शो हँसी से भरपूर है जिसे देखकर लोगो के हसी के ठहाके छूट जाते है. आज तारक मेहता का उल्टा चश्मा हर मीडिया का विषय बना हुआ है क्योंकि शो से जुडी कोई ना कोई खबर इन दिनों सामने आ रही है और लोगो को कई सारे झटके लग चुके है. अब शो से जुडी एक और बड़ी खबर आई है जिसने लोगो के पेरो तले जमीन हटा दी है. शो में टप्पू का किरदार निभा रहे राजनाथ अब शो से हट चुके है और अब उनकी जगह कोन लेगा यह भी खुलासा हो चूका है. आइये आगे के आर्टिकल में इसकी पूरी जानकारी देते है आखिर राजनाथ यानी टप्पू को रिप्लेस करने कौनसा कलाकार आया है.
टप्पू ने छोड़ा शो, यह अभिनेता करेंगे राजनाथ को रिप्लेस और निभाएंगे टप्पू का किरदार
टप्पू यानी राजनाथ ने भी शो को अलविदा कह दिया है और शो से अलग हो गए है. इन दिनों शो से जुडी कई झटका देने वाली खबर आ चुकी है. हालही में शो में तारक मेहता का किरदार निभा रहे शैलेश लोहडा ने आपसी मन मुटाव के चलते शो छोड़ दिया है. इससे पहले भी शो से बहुत से किरदार शो को छोड़ चुके है जिस वजह से शो लगातार नीचे की ओर गिरता जा रहा है. शो की टीआरपी लगातार घट रही है क्योंकि ना अब शो में वो किरदार रहे है और ना ही वो हँसी है. लोगो ने इस बात पर काफी सवाल उठाये और अपना गुस्सा जताया। शो शुरुआती समय में काफी ज्यादा पंसद किया जाता था और कई जोडिया अच्छी भी लगती थी मगर अब कुछ समय से वह मजा शो में देखने को नहीं मिल रहा. और अब राजनाथ जो की टप्पू का किरदार निभा रहे थे और लोगो के दिलो में अपनी जगह बना चुके थे वो भी शो में दिखाई नहीं दे रहे है क्योंकि वह शो को छोड़ चुके है. अब उनकी जगह किसी और अभिनेता ने ले ली है. उस अभिनेता का नाम सुनकर लोगो के पैरो तले की जमीन खींच गयी है और उनकी ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं है. आइये आगे के आर्टिकल में बताते है आखिर कौन है जो टप्पू का किरदार निभाते नज़र आने वाले है.
भव्य गाँधी की शो में हुई वापसी, नहीं रहा फैंस की ख़ुशी का कोई ठिकाना, ये है वजह
भव्य गाँधी शो में बचपन से टप्पू यानी टिपेन्द्र जेठालाल गड़ा के किरदार में नज़र आ रहे थे. भव्य गाँधी टप्पू के नाम से ही मशहूर हो चुके थे और लोगो का दिल जीत चुके थे. मगर कुछ साल पहले उन्होंने शो छोड़ दिया था और उनकी जगह राजनाथ को टप्पू के किरदार में दिखाया गया. राजनाथ को शुरुआत में पसंद नहीं किया गया था क्योंकि सभी भव्य गाँधी के दीवाने हो चुके थे, लेकिन बाद में उन्हें भी लोगो का प्यार मिला। और अब वह भी शो से निकल गए है शो में राजनाथ काफी दिनों से दिखाई नहीं दे रहे है. अब शो के निर्माता असित मोदी ने शो को लेकर बड़ी बात कही है की अब शो में पुराने टप्पू यानि भव्य गाँधी की वापसी देखने को मिलेगी। लोगो ने मांग की थी की पुराने कलाकारों की वापसी की जाए क्योंकि अब शो में पहले जैसी हँसी नहीं रही. लेकिन अब फैंस की ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा शो में भव्य गाँधी की वापसी हो रही है. शो में अब वही पुरानी हँसी दिखने वाली है और लोग टप्पू और भिड़े की जोड़ी को देखने को भी बेताब है. दोनों के बीच की बाते लोगो की हँसी का दूसरा नाम बन गयी थी. देखते है अब शो में क्या कुछ नया होने वाला है.