ऑटोमोबाइल कंपनियों में बात जब ऐसी कंपनियों की आती है जो कम कीमत में दमदार गाड़ियों के निर्माण करती है तब उसमें सबसे पहले लोग महिंद्रा कंपनी का नाम लेते नजर आते हैं। साल 2023 में इस कंपनी ने एक से बढ़कर एक दमदार गाड़ियों का निर्माण किया है और इस साल 15 अगस्त के मौके पर महिंद्रा ने अपनी कई ऐसी शानदार गाड़ियों की पहली झलक को दिखाया था जो बेहद खास थी। महिंद्रा की कुछ उन्ही शानदार गाड़ियों में थार की इलेक्ट्रॉनिक गाड़ी का नाम भी शामिल होता है। आपको बता दे की थार के नए वर्जन को जब से महिंद्रा ने पेश किया है उसके बाद से तो हर किसी की यह गाड़ी पहली पसंद बनती जा रही है। 2020 में महिंद्रा ने थार के सेकंड जनरेशन को लांच किया था। आइए आपको बताते हैं इस खूबसूरत गाड़ी की क्या विशेषताएं हैं जो इसे बेहद प्रीमियम बनाती है और सभी लोग इस गाड़ी की तारीफ करते नहीं करते हैं।
महिंद्रा की थार की विशेषताओं को देखकर दीवाने हो जाते हैं सभी, बेहद प्रीमियम नजर आती है यह गाड़ी
महिंद्रा की खूबसूरत थार गाड़ी के वेरिएंट्स की बात करें तो महिंद्रा थार की एक्स ऑप्शनल और एलएक्स के दो ट्रिम्स में उपलब्ध है। महिंद्रा इसमें फैक्ट्री फाइटर कन्वर्टिबल टॉप और हाफ टॉप विकल्प को भी ऑफर में दे रही है। एलएक्सट्रीम में जहां 18 इंच के एलॉय व्हील्स लगाए गए हैं वहीं दूसरे विकल्प में आपको 16 इंच के एलॉय व्हील्स मिलेंगे। ऑफ रोड के समय डबल डोर को हटाने की सुविधा भी महिंद्रा ने थार में दी है। बात करें इसकी सुरक्षा फीचर्स की तो गाड़ी के आगे एक्सेल पर इलेक्ट्रॉनिक ड्राइव लाइन, डिस्कनेक्ट मैकेनिक ब्रेक, लॉकिंग डिफरेंशियल, रोल ओवर मिशन के साथ एसपी रोल के एयर बैग्स, टायर्स के लिए स्नो चैन की सुविधा और ब्लू लेंसअप कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। महिंद्रा की नई थार में 1997 सीसी की टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन है जो 5000 आरपीएम पर 150 बीएसपी का पावर और 1250 से 3000 आरपीएम के बीच 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है जो इसे बेहद दमदार बना रही है। आइए आपको बताते हैं कैसे लगभग 16 लख रुपए की इस प्रीमियम गाड़ी को अब बहुत कम रुपए में आप अपना बना सकते हैं।
महिंद्रा की गाड़ी को अब सिर्फ इतने लाख में बना सकते हैं अपना, 16 लाख की थार अब मिलेगी बस इतने में
महिंद्रा ने जब से अपनी दमदार गाड़ी थार को सेकंड जेनरेशन के रूप में लॉन्च किया है उसके बाद से तो यह गाड़ी लोगों की पहली पसंद बनती जा रही है। इसकी विशेषताओं की वजह से ही इसकी कीमत काफी ज्यादा थी और 16 लाख रुपए कीमत होने की वजह से ही लोग चाह कर भी इस खूबसूरत गाड़ी को अपना नहीं बन पा रहे थे। लेकिन अब आपको बता दे की कंपनी ने इसकी कई मॉडलों को लांच किया है जिसकी वजह से इसकी टॉप मॉडल जहां 16 लाख रुपए है वहीं इसके बेस मॉडल की शुरुआत मात्र 10 लाख रुपए से ही हो जाती है जिसकी वजह से ही अगर आप भी कम कीमत में थार को अपना बनाना चाहते हैं तो 10 लाख में इसे आप अपना बना सकते हैं।