मुकेश अम्बानी को आज हर कोई काफी अच्छे से जानता है ये भारत के अभी तक के सबसे आमिर व्यक्ति है जो की अक्सर अपनी करोड़ो की सम्पत्ति को लेकर मीडिया में चर्चा में बने रहते है ये आज करोड़ो की सम्पत्ति के मालिक है वही जब बात इनके करोड़ो के घर एंटीलिया की आती है तो हर कोई इस घर के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते है वही अभी हालही में एक खबर सामने आई है की मुकेश अम्बानी के घर एंटीलिया के बिजली का बिल कितना आता होगा तो अब सभी को यही जानना है की मुकेश अम्बानी का घर पुरे 27 मंजिल का जिसमे सारी सुख सुविधाएं भी है जिसकी वजह से उनके इस घर का बिल भी करोड़ो में आता होगा क्योकि मुकेश अम्बानी का घर दुनिया के सभी महंगे घरो में से एक है जिसको आज हर कोई काफी अच्छे से जानता है वही दिखने में भी काफी शानदार है जिसको देखने के बाद में हर कोई इस घर की तारीफ करता दिखाई देता है तो आइये आपको आगे के आर्टिकल में मुकेश अम्बानी के इस घर के बिजली के बिल के बारे में बताते है|
मुकेश अम्बानी के घर एंटीलिया के बिजली का बिल आता है इतना, दुनिया का है सबसे महंगा घर
मुकेश अम्बानी आज अपने घर की वजह से मीडिया में एक बार फिर से चर्चा में आ चुके है क्योकि अभी हालही में खबर सामने आई है की मुकेश अम्बानी के इस आलीशान घर का बिजली का बिल लाखो या करोड़ो में आता है क्योकि उनका घर बेहद आलीशान जो है जिसकी वजह से हर कोई यही जानना चाहता है की मुकेश अम्बानी के इस घर में बिजली का बिल कितना आता है जैसा की अपने देखा ही है की मुकेश अम्बानी का घर अंदर से दिखने में काफी आलीशान है जिसकी वजह से हर कोई उनके इस घर की तारीफ करते दिखाई देते है वही आपको बता दे की मुकेश अम्बानी के घर 600 कर्मचारी काम करते है मुकेश अंबानी का घर इतना बड़ा है कि इसमें एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए लिफ्ट की जरूरत पड़ती है इस घर में एक लिफ्ट भी नहीं है कम से कम 5 से 6 लिफ्ट है जिसमे बिजली की काफी खपत होती है तो आइये आपको आगे के आर्टिकल में बताते है की इनके घर में कितनी बिजली इस्तेमाल होती है|
मुकेश अम्बानी के घर में इस्तेमाल होती है इतनी बिजली, जाने पूरी खबर
मुकेश अम्बानी के इतने बड़े घर में जिस तरह से सभी सुख सुविधाएं मौजूद है उसको देखने के बाद तो हर कोई यही बोलता दिखाई दे रहा है की मुकेश अम्बानी केघर में तो बिजली का बिल करोड़ो में आता होगा क्योकि 3 हेलीपैड, 50 सीटर थिएटर, 9 एलिवेटर, स्विमिंग पूल और रेजिडेंशियल क्वार्टर्स है जिनसे बिजली की काफी खपत होती है और साथ ही में घर में सभी किसी न किसी तरह से बिजली का इस्तेमाल करता दिखाई देता है इसी के साथ में आपको बता दे की इस विशाल घर में बिजली की उतनी खपत होती है जितना की 7000 परिवार मिलकर करते हैं तो इस बात से अंदाजा लगा सकते है की इस घर में कितनी बिजली की खपत होती होगी तो आपको बता दे की मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में 6,37,240 यूनिट बिजली की खपत होती है जिसका बिजली का बिल कम से कम 70 लाख रूपये तक का आता है|