मुकेश अंबानी भारत के नंबर एक और दुनिया के 12वे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। इस उद्योगपति की आलीशान जिंदगी की चर्चा हर दूसरे दिन होती रहती है और सब का यही कहना होता है कि मुकेश अंबानी से आलीशान जीवन भारत में कोई और नहीं बिताता है। आपको बता दें कि मुकेश अंबानी सिर्फ अपने व्यवसाय की वजह से ही नहीं बल्कि अपने आलीशान बंगले एंटीलिया की वजह से भी चर्चा में रहते हैं जो 27 फ्लोर का है। कई एकड़ में फैले इस बंगले में सुख सुविधा की हर वह चीज उपलब्ध होती है जो किसी इंसान को जीने के लिए चाहिए होती है जिसकी वजह से ही लोग मुकेश अंबानी के इस आलीशान बंगले की जमकर प्रशंसा करते नजर आते हैं। आपको बता दें कि आलीशान जीवन और बंगले के मामले में दुनिया के 5वे सबसे अमीर व्यक्ति बिल गेट्स भी मुकेश अंबानी से पीछे नहीं है। आइए आपको बताते हैं बिल गेट्स के पास ऐसा कौन सा आलीशान बंगला है जिसकी खूबियां लोगों को बेहद पसंद आ रही हैं और लोग इसे एंटीलिया से ज्यादा खूबसूरत कहते नजर आए हैं।
बिल गेट्स रहते हैं इस आलीशान बंगले में, सुख सुविधा की हर चीज है यहां पर उपलब्ध
बिल गेट्स दुनिया के 5वे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। हाल ही में इस उद्योगपति के आलीशान बंगले के ऊपर लोगों की नजर गई है जिसे देखते ही सभी लोग उसकी तारीफ करने लगे हैं। आपको बता दें कि बिल गेट्स का जो शानदार मेंशन बना हुआ है वह 66000 वर्ग फीट में फैला हुआ है। यह बहुत ही आलीशान घर है और रात के समय में तो इसकी चमक दूर तक जाती है। इस बंगले की खासियत के बारे में आपको बता दें कि इसके अंदर स्विमिंग पूल और हेलीपैड की व्यवस्था है जिसकी वजह से बिल गेट्स हमेशा ही अपने प्राइवेट जेट में सफर करते नजर आते हैं। वाशिंगटन झील के किनारे बने इस आलीशान बंगले के बारे में आइए आपको बताते हैं और क्या खासियत है जो इसे एंटीलिया के बराबर खड़ा कर रही हैं।
बिल गेट्स के घर के अंदर बना हुआ है लंबा सुरंग, सीधे हाईवे से जुड़ता है बिल गेट्स का घर
बिल गेट्स इन दिनों अपनी आलीशान जिंदगी की वजह से चर्चा में छाए हुए हैं। उनके घर के बारे में आपको बता दें कि यह लगभग 1000 करोड़ रुपए की अनुमानित कीमत का है और इसके अंदर एक लंबा सुरंग भी है। इस सुरंग को बिल गेट्स ने नेशनल हाईवे से जोड़ रखा है जिसकी वजह से वह जब मन करे तब बाहर निकल सकते हैं। बिल गेट्स का यह खूबसूरत बंगला वाशिंगटन झील के किनारे बना हुआ है जिसकी वजह से उसकी सुंदरता और भी ज्यादा बढ़ जाती है। बिल गेट्स के घर के अंदर अंदर वाटर म्यूजिक सिस्टम लगाया गया है वहीं छत पर उन्होंने तीन हेलीपैड बनवा रखे हैं। यही नहीं उन्होंने अपने मनोरंजन के लिए प्राइवेट थिएटर भी अपने घर में बनवा रखा है। बिल गेट्स के इसी आलीशान बंगले को देखकर लोग इसकी तुलना एंटीलिया के साथ करने लगे हैं और यह कहते नजर आ रहे हैं कि बिल गेट्स अमीरी के मामले में मुकेश अंबानी से ज्यादा पीछे नहीं है।