आलिया भट्ट बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री है. आलिया भट्ट और रणवीर कपूर इसी साल अप्रैल माह में शादी के बंधन में बंध चुके है और दोनों ने काफी सुर्खिया भी बटोरी है. आलिया भट्ट और रणवीर कपूर आज बॉलीवुड की काफी पसंदीदा जोड़ी बन चुकी है लेकिन साथ ही साथ दोनों को लेकर लोगो के मन में हज़ारो सवाल भी पनप चुके है. रणवीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के करीब 3 महीने बाद ही माता-पिता बनने की खबर सुना चुके थे. लोग इस बात से जितने खुश थे उससे कही ज्यादा लोगो के मन में ये सवाल था की इतनी जल्दी आलिया माँ बनने की खबर कैसे बता सकती है. मिडिया में इस बात पर काफी चर्चाये भी हुई थी. लोगो को लगने कि आलिया भट्ट शादी से पहले ही माँ बन चुकी थी और बाद में उन्होंने शादी की. लेकिन इस बात को एक्टर और उनके घर वालो ने गलत बताया था. हालही में आलिया भट्ट ने अपनी नन्ही बेटी को जन्म दे दिया था. जिससे लोगो को अपने सवालों के जवाब भी मिल चुके है. आइये आगे के आर्टिकल में बताते है आखिर दोनों के रिश्ते की सच्चाई क्या है और अब दोनों कौनसा नया झूट बोलने वाले है.
आलिया भट्ट ने दिया नन्ही पारी को जन्म, आ गयी सच्चाई दुनिया के सामने
आलिया भट्ट और रणवीर कपूर इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए है. अगर साफ़ बोले तो इस साल रणवीर और आलिया भट्ट ने जितनी सुर्खिया बटोरी है शायद ही कभी पहले बटोरी हो. आलिया भट्ट ने कल यानि 6 नवंबर को एक बेटी को जन्म दिया है. आलिया भट्ट और रणवीर कपूर ना सिर्फ अभी माता- पिता बने है बल्कि साथ ही साथ दोनों ने हज़ार सवालों को भी जन्म दे दिया है. रणवीर कपूर और आलिया भट्ट ऐसी साल अपनी बड़ी फिल्म को रिलीज़ कर चुके है. दोनों इसी साल शादी करके माता पिता भी बन चुके है. अभी तक जहा दोनों को शादी को करीब 7 महीने ही पुरे हुए है दोनों इन महीनो में काफी धमाल मचा चुके है. अभी तक तो दोनों की शादी को 7 महीने ही हए है और ऐसे में दोनों का माता- पिता बन जाना काफी कुछ कहता है. रणवीर कपूर ने शादी से पहले ही आलिया भट्ट को माँ बना दिया था. इस बात का सबूत अभी जन्मी बेटी है. दोनों शादी के बाद माता-पिता बनने की खबर सुना चुके थे जिसके चलते इस बेटी का जन्म जनवरी में होना था मगर 7 महीनो में कपूर खानदान ने बेटी का स्वागत कर लिया है. इससे बड़ा और कोई साबुत नहीं होगा की आलिया भट्ट शादी से पहले ही माँ बन चुकी थी. आइये आगे के आर्टिकल में बताते है आखिर इस बेटी का क्या नाम होगा दुनिया को बताया है.
आलिया भट्ट ने बताया बेटी का होने वाला नाम, कर दिया था सालो पहले ही खुलासा
आलिया भट्ट हालही में बेटी को जन्म देकर माँ बन गयी है. जिससे लोगो में ख़ुशी से ज्यादा सवाल देखने को मिल रहे है. सोशल मिडिया पर हर तरह यही खबर सामने आ रही है कि आखिर रणवीर और आलिया के रिश्ते का सच क्या है. सच्चाई अब सभी के समाने है जिसे कोई झुटला नहीं सकता है. लेकिन आलिया को शायद काफी पहले ही इस बात की खबर थी जिसके लिए उन्होंने आज से 3 साल पहले ही बेटी का नाम दुनिया को बता दिया था. 2019 में आलिया ने अपनी फिल्म के चलते एक बार इंटरव्यू में बताया था कि अगर उनके बेटी होगी तो वह अपनी बेटी का नाम अलमा रखेगी। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही प्यारा नाम है. अब देखना यह होगा कि क्या आलिया ने जो बोलै वह वही करेगी। आलिया अपनी नन्ही बेटी का नाम अलमा रख सकती है.
One comment
Pingback: 3 साल पहले आलिया भट्ट ने किया था अपनी बेटी के नाम का खुलासा, ये हो सकता है रणवीर-आलिया की बेटी का नाम -