श्रीदेवी की दोनों लाडली जानवी कपूर और खुशी कपूर ने पिछले कुछ समय में बॉलीवुड की महफिल में अपनी अलग ही शान बना ली है। इन दोनों के साथ ज्यादातर समय अजय देवगन की लाडली न्यासा देवगन भी नजर आती है। इन तीनों दोस्तों की जोड़ी हर महफिल में नजर आती है और सभी लोगों को उनकी जोड़ी पसंद आती है। आपको बता दें कि इनकी जोड़ी हमेशा एक लड़के के साथ नजर आती है जिसके पीछे की वजह कोई नहीं समझ पाता है। चाहे वह श्रीदेवी की बड़ी लाडली जानवी कपूर हो या फिर अजय देवगन की खूबसूरत बेटी न्यासा हो इन सब की ओरहान अवत्रमणि के साथ हमेशा नजदीकियां देखी जाती है। लेकिन आइए आपको बताते हैं कैसे इन दोनों का करीबी दोस्त माना जाने वाला यह शख्स अब इन दिनों एक ऐसी खूबसूरत हसीना के साथ नजर आ रहा है जिसे देखकर इन तीनों का दिल टूट जाएगा।
श्रीदेवी की लाडली भी करती है इस शख्स को पसंद, अजय देवगन की लाडली तो हर महफिल में रहती है इसके साथ
श्रीदेवी की लाडली खुशी कपूर और अजय देवगन की लाडली न्यासा देवगन ओरहान को सबसे ज्यादा पसंद करती है। अक्सर देखा जाता है कि यह खूबसूरत हसीनाएं ओरहान के साथ खूब समय बिताती नजर आती है लेकिन आपको बता दें कि अब हाल ही में ओरहान का दिल इन दोनों खूबसूरत हसीनाओं से हटकर एक विदेशी अभिनेत्री पर आ गया है। आपको बता दें कि ओरहान अक्सर विदेशों की महफिल में नजर आते रहते हैं और वहां पर वह कुछ ऐसी खूबसूरत लड़कियों के साथ नजदीकियां बढ़ा रहे हैं जिसे देखकर सब का यही मानना है कि ओरी का दिल अब अजय देवगन की लाडली और श्रीदेवी की लाडली से हटकर विदेशी हसीनाओं पर आ गया है। आइए आपको बताते हैं कैसे ओरहान यहां पर सभी खूबसूरत हसीनाओं के साथ खूब समय बिता रहे थे जिनके रिश्ते की सच्चाई सबके सामने आ गई है।
ओराहन इस वजह से नजर आ रहे हैं विदेशी मॉडलों के साथ, सामने आ गई उनके रिश्ते की पूरी सच्चाई
ओरहान अवत्रमणि पिछले कुछ समय में एक ऐसे सितारे बन गए हैं जिनके ऊपर नामी अभिनेत्रियां भी दीवानी हो जाती है। अजय देवगन की लाडली तो खुलकर यह बात कहती नजर आती है कि वह उन्हें काफी अच्छे लगते हैं लेकिन हाल ही में जब लंदन की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं तब उसमें ओरहान कई विदेशी हसीनाओं के गले लगते दिख रहे है और इस हालत में नजर आ रहे हैं जिसे देख कर ऐसा लग रहा है जैसे वह जरूर न्यासा देवगन और खुशी कपूर से दूरी बना लेंगे। लेकिन आपको बता दें कि ओरहान यहां पर बस अपने एक इवेंट के सिलसिले में गए थे क्योंकि वह इवेंट मैनेजमेंट का काम करते हैं और लंदन में जो महफिल जमी थी उसकी सारी जिम्मेवारी ओरहान की थी वजह से ही वह वहां पर मौजूद कई हसीनाओं के साथ नजर आ रहे थे और उसे देखकर लोग यह कहने लगे कि जरूर ओरहान आने वाले समय में न्यासा देवगन और खुशी कपूर को छोड़ सकते हैं लेकिन इन खबरों की कोई सच्चाई नहीं है और वह बस उस महफिल में उनके साथ समय गुजार रहे थे।