अजय देवगन के लिए साल 2023 बहुत ही खुशियों भरा साबित हो रहा है। इस साल इस अभिनेता ने ना सिर्फ फिल्मों में अपनी सफलता को ऊंचे मुकाम पर पहुंचाया है बल्कि उनकी निजी जिंदगी भी बहुत खुशहाल रही है। कुछ समय पहले ही जहां अजय देवगन की पत्नी काजोल फिल्म में एक बार फिर से अपने कदम को रख चुकी है वहीं अब उनकी बेटी को लेकर एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल गुरुवार की सुबह ही लोगों को यह जानकारी मिली कि अजय देवगन की बेटी ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है और इसी वजह से वह नाना बनने का सुख प्राप्त कर चुके हैं। हाल ही में अब अजय देवगन की लाडली के मां बनने के बाद पहली बार तस्वीर सामने आई है। आइए आपको बताते हैं कैसे बहुत ही खूबसूरत अंदाज में अजय देवगन की लाडली अपने बच्चे का चेहरा दिखाती नजर आ रही थी जिसे देखकर सभी लोग उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
अजय देवगन की लाडली ने दिया प्यारे से बेटे को जन्म, बन गए हैं अजय देवगन नाना
अजय देवगन इन दिनों अपने पारिवारिक रिश्तो की वजह से खूब चर्चाओं में है। दरअसल गुरुवार की सुबह ही अजय देवगन और काजोल अपने पड़ोसियों को मिठाई खिलाते नजर आ रहे थे और खुशी से फूले नहीं समा रहे थे। दरअसल अजय देवगन की मुंहबोली बेटी इशिता दत्ता जिन्होंने उनके साथ फिल्म दृश्यम में काम किया था उनके घर पर नन्ही किलकारी गूंज उठी है। इशिता दत्ता ने इस साल की शुरुआत में ही ऐलान कर दिया था कि वह मां बनने जा रही है और अजय देवगन को वह अपने पिता के समान मानती है। इशिता के गोद भराई की रस्म के दौरान अजय देवगन वहां पहुंचे थे और उनके साथ खूबसूरत समय बिताते नजर आ रहे थे। आइए आपको बताते हैं बेटे को जन्म देने के बाद कैसे इशिता ने उसकी खूबसूरत झलक लोगों को दिखाई है जिसे देखकर सभी लोग यह कहने लगे हैं कि यह बच्चा बिल्कुल अजय देवगन की तरह नजर आता है।
अजय देवगन के नाती की पहली झलक आई सबके सामने, कर रहे हैं लोग जमकर तारीफ
अजय देवगन की मुँह बोली बेटी इशिता ने जैसे ही मां बनने का सुख प्राप्त किया है उसके बाद से ही लोग बेसब्री से उनके बेटे को देखने के लिए बेकरार नजर आ रहे थे। आखिरकार लोगों को इशिता दत्ता ने अपने लाड़ले का चेहरा दिखा दिया जब देर शाम को उनकी तस्वीर सामने आई। इशिता दत्ता ने जो तस्वीरें साझा की हैं उसमें उन्होंने अपने नन्हें लाड़ले को गोद में ले रखा है। इशिता के पास में उनके पति वत्सल खड़े नजर आ रहे हैं और वह भी पिता बनकर बहुत खुश नजर आ रहे हैं। इस मौके पर इशिता ने नन्हे लाडले का चेहरा तो नहीं दिखाया लेकिन लोगों को उनका मासूम अंदाज खूब पसंद आ रहा था और सब का यही कहना था कि अजय देवगन का नाती जरूर उनके ऊपर ही गया होगा। हर किसी को अब उस पल का इंतजार है जब अजय देवगन खुद अपनी गोद में खिलाते हुए अपने नाती की तस्वीर साझा करेंगे।